
प्रेरणादायक सुविचार, जो आपकी जिन्दगी को बेहतर बनाने की क्षमता रखते हैं:-
प्रत्येक व्यक्ति को सफलता दिलाने और जीवन को सुन्दर और सुचारु रूप से चलाने में सहायक ये अनमोल वचन हमने स्वयं अच्छी प्रकार से अध्ययन करने के बाद इन अनमोल वचन की पंक्तियों को संग्रह किया है ; जिनका कोई भी व्यक्ति नि:संकोच अनुसरण कर सकता है और इनका अनुसरण करना भी अवश्य चाहिए तभी सफलता मिल सकती है।
तो आइये देखते हैं कि कौन से हैं वे अनमोल वचन -
1. प्रत्येक कार्य को करने के लिए अपना एक निश्चित समय होता है। समय के अनुकूल कार्य की शुरूआत सफलता दिलाती है और असमय कार्य की शुरूआत असफलता का कारण होती है।
5. समुद्र में गोता लगाने से यदि मोती हाथ ना लगे तो यह न समझो कि समुद्र में मोती नहीं है। इसी प्रकार यदि तुम्हारा प्रथम या कुछ प्रयास निष्फल हो , तो भी ईश्वर का नाम लेकर सही दिशा में निरन्तर प्रयास करते रहों !
7. अच्छे उपायों और कठिन परिश्रम का उपयोग करके सावधानी के साथ किया गया कोई कार्य यदि सफल न हो तो बुद्धिमान पुरूष को उसके लिए मन में ग्लानि नहीं करनी चाहिए और बिना धैर्य खोये परिश्रम करते रहना चाहिए।
8. दुष्टों का त्याग न करने से तथा उनके साथ मिले रहने से निरापराध सज्जन भी दंड पाते हैं, जैसे सूखी लकड़ी मिल जाने से गीली लकड़ी भी जल जाती है।
10. यदि आप असली सफलता चाहते हैं तो अपने माता - पिता , गुरूजनों और अपने हितैषियों के साथ सदैव ऐसा व्यवहार कीजिए कि आपको कभी उनका श्राप न लगे।

0 टिप्पणियाँ
Please comment here for your response!
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ? कृपया अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, प्रश्न और विचार नीचे Comment Box में लिखें !